रायपुर। शौर्यपथ । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ की बेटी *प्रियंका बिस्सा* आज 17 अगस्त 2020 को *शाम 05:30* समाजसेवी *श्री अन्ना हजारे जी* के साथ *फेसबुक पर लाइव* साक्षात्कार करेंगी। अन्ना हजारे जी द्वारा एक लंबे समय के पश्चात दिया गया यह साक्षात्कार सोशल मीडिया लाईव के माध्यम से पहली बार होगा। साक्षात्कार लेने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी प्रियंका बिस्सा ने कहा कि पद्मभूषण से सम्मानित अन्ना जी 1965 के युद्ध में मौत से साक्षात्कार के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्वामी विवेकानंद जी की एक पुस्तक 'कॉल टु दि यूथ फॉर नेशन' खरीदी। इसे पढ़कर उनके मन में भी अपना जीवन समाज को समर्पित करने की इच्छा बलवती हो गई। उन्होंने आजीवन अविवाहित रहकर स्वयं को सामाजिक कार्यों के लिए पूर्णतः समर्पित कर देने का संकल्प कर लिया। देश सेवा को समर्पित ऐसे योद्धा के साथ साक्षात्कार करने के लिए मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं । अन्ना जी पहली बार Facebook Live से आने वाले है और आप सभी इस अद्भुत साक्षात्कार में अवश्य जुड़िए ? बता दे कि प्रियंका बिस्सा समाज सेवी एवम कांग्रेस नेता राजेश बिस्सा की भतीजी एवम जयवर्धन की पुत्री है ।