राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला भाजपा पिछला वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि बिजली बिल में सुरक्षा निधि जोडने को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली बिल में सुरक्षा निधि जाने को लेकर जनता में आक्रोश है। सुरक्षा निधि को लेकर प्रदेश की जनता सरकार के खिलाफ है बिजली बिल में सुरक्षा नदी के नाम से लूट मचा हुआ है। जितना बिजली बिल उतना सुरक्षा निधि ले रहे। बिजली विभाग में कोई नियम कानून नहीं है। गरीब जनता परेशान है। जबकि उपभोक्ता से पहले ही बिजली बिल में सुरक्षा निधि ले चुके हैं। आज फिर बिजली बिल में सुरक्षा निधि जोड़कर उपभोक्ता को दे रहें जिसे पूरा प्रदेश में बवाल स मचा हुआ है। यह तो प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। चुनाव के पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लोकल भावना जन घोषणा पत्र के माध्यम से अपील किया था कि प्रदेश में बिजली बिल हाफ करेंगे वहीं दूसरी तरफ उसी जनता से पीछे की रास्ता से लूट रहे हैं। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है।गंगा जल को लेकर कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार अब जनता से दूर हो रहे है। प्रदेश की जनता हताश और परेशान है। इसका जवाब आने वाले चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार है।