राजनांदगांव / शौर्यपथ / गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है वंही दुसरी ओर सरकारी स्कूलों में पदस्थ जिम्मेदार लोगों के द्वारा सरकार की महात्वांकाशी योंजनाओं पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है। सरकारी स्कूलों में वैसे भी पर्याप्त शिक्षक नही है, जो है वे भी स्कूल कम ही आते है, जो आते है वे कम ही पढ़ाते है और दुसरी ओर गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा सरकारी स्कूल में अध्ययपन कार्य के समय खाना खजाना का कार्यक्रम का आयोजन जिसमें शहर की महापौर को भी सम्मिलत किया गया है, जनप्रतिनिधि शिक्षा को कितने गंभीरता से ले रहे है और जिले के प्रशासनीक अधिकारी इसकी अनुमति कैसे दे रहे है यह समझ से परे है। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन ने मगंलवार दिनांक 29 नवंबर को इंटेक राजनांदगांव द्वारा महारानी स्कूल में आयोजित खाना खजाना कार्यक्रम का विरोध किया है और कलेक्टर को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को तत्काल रदद् कर जिम्मेदारों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।