राजनांदगांव। शौर्यपथ ।
कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्रायवेट लिमिटेड माधापुर हैदराबाद द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन में संशोधन किया गया है। जिसमें सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के पद के लिए जनपद पंचायत छुरिया में 18 मार्च 2023 को एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में 20 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना था।
रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत छुरिया एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं।