Print this page

कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को प्रदान किया पीपीओ भुगतान आदेश

  • Ad Content 1

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर  डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सेवानिवृत्त हुए 10 शासकीय सेवकों को शॉल, श्रीफल एवं पेंशन व उपादान (पीपीओ) भुगतान आदेश प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने सेनानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेनानिवृत्त शासकीय सेवक  उभय राम साहू,  साधूराम साहू,  देवनारायण सार्वा,  भुवन लाल पटेल, मुकेशचन्द्र तिवारी, मंशाराम साहू,  टहलराम देवांगन,  घनश्याम तिवारी,  धीरेन्द्र कुमार सोनभद्र एवं  गोवर्धन दास साहू को सेवा निवृत्त होने पर पीपीओ व जीपीओ जारी किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी  अभिषेक शर्मा ने बताया कि संभागीय संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन द्वारा जिले के शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पूर्व पीपीओ, जीपीओ तत्परता से जारी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कोषालय से सहायक कोषालय अधिकारी  कृतलाल साहू,  महेश चौरीवार,  सुशांत बेलेकर,  महेन्द्र पटेल तथा सीताराम साहू उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ