Print this page

बेरोजगारी भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन

  • Ad Content 1

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर  डोमन सिंह की अध्यक्षता में बेरोजगारी भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था, पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के कार्य के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अमित कुमार हैं। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र  बीसी वासनिक, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, लीड बैंक मैनेजर  अजय त्रिपाठी, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण  नितिन हिरवानी, प्राचार्य सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज समिति के सदस्य हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ