नवागढ़। शौर्यपथ । नगरी निकाय क्षेत्र में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ किया गया है जिसके तहत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को प्रतिवर्ष 7000 रुपए पात्र परिवार के मुखिया को किस्तों में अनुदान सहायता राशि प्रदान की जावेगी। नवागढ़ सीएमओ टीआर चौहान ने बताया कि इस योजना के लिए नियम अनुसार निर्धारित प्रारूप में दस्तावेज संलग्न कर हितग्राही 15 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्यालय नगर पंचायत नवागढ़ में फॉर्म को जमा कराएं। ताकि आवेदन परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राही को अनुदान सहायता राशि प्रदान किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 15 अप्रैल के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।