Print this page

हम अपने समाज की निर्धन बेटियो का कराएंगे विवाह : जगनिक यादव

नवागढ़। शौर्यपथ । झेरिया यादव समाज नव निर्वाचित पदाधिकारियों का नवागढ़ नगर में जिला इकाई द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बाजे गाजे के साथ स्वागत सत्कार करते हुये, सामाजिक बंधुओं के साथ नगर भ्रमण कराते हुए सभा आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव एवं सामाजिक जनों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

नव निर्वाचित प्रांताअध्यक्ष जगनीक यादव ने समाज को नई ऊंचाई देने एवं समाज को विकसित करने की बात कही। उन्होंने समाज के निर्धन परिवार के लडकियो का विवाह कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज से कहा कि जो गरीब परिवार अगर अपने लडकियो का विवाह कराने में सक्षम नहीं है वो हमे अवगत कराए हम अपने समाज के बेटियो का विवाह कराएंगे।

 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य आरडी यादव ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध सियान जवान और सामाजिक लोगों के अथक प्रयास से ही आज समाज इस शिखर पर पहुंचा है। संयुक्त सचिव प्रदेश मनोज यादव ने समाज को जगनिक यादव के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर अग्रेषित बताया। ओंकार यादव बिलासपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष, कवर्धा जिला अध्यक्ष धनीराम यादव, मुंगेली अध्यक्ष पीताम्बर यादव ने भी संबोधित किया। 

 संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा यादव समाज को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। संसदीय सचिव ने समाज के मांग पर नवागढ़, संबलपुर, पेंड्रीतराई, सेमरिया जैसे बड़े बड़े गांवों में सामुदायिक भवन दिया है। हेमकांत ने प्रांताआध्यक्ष को अस्वस्थ किया कि हम सब मिलकर झेरिया यादव समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। आभार प्रकट नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष सेवा राम यादव ने किया।

कार्यक्रम में प्रकाश यादव, जुठेल यादव, पंचू यादव, परमेश्वर यादव, रामजी यादव, विजय यादव, रोहित यादव, रमेश यादव, अजय यादव, भगवानी यादव, पुनीत यादव, उमेंदा यादव, बिसाहू यादव, दामोदर यादव, गोलू यादव सहित सामाज वरिष्ठ युवा व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जगनीक यादव नेअमित यादव को युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व बेमेतरा के नंदू यादव को संरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की तथा समाज हित में अच्छे कार्य करने को कहा ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ