नवागढ़। शौर्यपथ । वार्ड 09 नवागढ़ निवासी नागेश उर्फ लल्लू तंबोली पिता शत्रुहन तम्बोली उम्र 43 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे विगत दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। वे विजय तंबोली एवं पूर्व एल्डरमैन मुकेश तंबोली के भाई थे।