0 रविवार सुबह 6 बजे से चौपाटी रोड सर्किट हाउस के सामने होगा आयोजन राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिम एसोसिएशन द्वारा शहरवासियो के लिए जुंबा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जो चौपाटी रोड सर्किट हाउस के सामने आयोजित होनी है।30 अप्रैल रविवार सुबह 6 बजे से राजनांदगांव के लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे जिसमे रायपुर से माने हुए जुंबा प्रशिक्षक गोरीशंकर प्रधान और उनकी टीम यहां आराही है इसके साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री मिस पूजा शर्मा मोहिनी गीत प्रसिद्धि जिनके 150 मिलियन व्यूज हो चुके हैं साथ रहेगी।जुंबा के साथ योग/गेम्स एवं बहुत सी प्रतियोगिता अयोजीत की जाएगी आप सभी परिवार के साथ सदर अमंत्रित है। उक्त जानकारी अमित अजमानी अध्यक्ष व्यायामशाला संघ राजनांदगांव द्वारा दी गई।