नवागढ़ / शौर्यपथ / विकासखंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन नवागढ़ के शासकीय उच्चतर बालक विद्यालय में रखा गया। इस कार्यक्रम में मंडावी सीइओ जनपद पंचायत नवागढ़, लोकनाथ बांधे विकास खंड शिक्षा अधिकारी , सहायक प्रभारी अधिकारी नीतीश दिव्य सहायक विकासखंड विस्तार अधिकारी, अंजलि मारकंडे अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ ,तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ शामिल हुए। कार्यक्रम में नवागढ़ विकासखंड के 22 रामायण मंडलियों ने भाग लिया प्रत्येक मानस मण्डली ने निर्धारित समय में मानस गान किया। जिसमें माँ शारदा मानस मण्डली शंकर नगर नवागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सीताराम मानस मण्डली बाहरबोड व तीसरे स्थान पर सत्संग मानस मण्डली दर्रीपारा नवागढ़ की मंडली रही। विजेता मानस मण्डली के सदस् गायक दिलीप जायसवाल, महेश कुमार साहू, नरेंद्र जायसवाल गायक, विष्णुप्रसाद जायसवाल, नंदराम सिन्हा, परमेश्वर साहू, रामकुमार साहू को अतिथियों द्वारा 10 हजार रुपये दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला व प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी।