नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को नवागढ़ में संपन्न हुई । जिला कार्यसमिति बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मालिकराम सोनवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे एवं जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी नें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया ।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहली बार शोषित पीड़ित एवं अनुसूचित समाज के लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है यही एक ऐसी पार्टी है जहां बिना भेदभाव के कार्य के आधार पर राष्ट्रपति पद तक पहुंचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि अनुसूचित मोर्चा के सभी कार्यकर्ता आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में नवागढ़ सहित जिले के तीनों विधानसभा में भाजपा की जीत के लिए कमर कस के लग जाएं ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोनवानी ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन की गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है, किंतु प्रदेश सरकार दुर्भावनावश योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वित नहीं कर रही है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा का नवागढ़ क्षेत्र की राजनीति में अहम भूमिका है। मोर्चा के दर्जनों नेता पूरे नवागढ़ क्षेत्र में विगत साढ़े 04 वर्षो से जनसेवा कर रहे है, निश्चित ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी। मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दयावंत बांधे ने कहा कि प्रदेश की सरकार बनने में अनुसूचित जाति वर्ग का विशेष योगदान है, किंतु प्रदेश सरकार इस वर्ग के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है।
मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने पिछले संगठन द्वारा किए गए कार्यक्रमों व प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति विरोधी नीतियों के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन की जानकारी दी। महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।