नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहलाइन में 33 लाख 84 हजार के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण व ग्राम पंचायत लोहडगिया में 6 लाख 29 हजार के कार्यो का भूमिपूजन संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के हाथों सम्पन्न हुआ। नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि इसी पंचायत भवन से ही पंचायत के विकास की शुरुआत होती है। पहले की अपेक्षा आज पंचायत भवन में वो सभी सुविधा ग्राम पंचायतवासियो के लिए है जो पहले नही हुआ करता था। ग्राम पंचायत के मूल भूत सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता रही है । पंचायत में चाहे पंचायत भवन हो स्कूल भवन हो पानी टंकी हो ये मेरी पहली प्राथमिकता रही है।
श्री बंजारे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में 15 साल राज करने वाले पूर्व मंत्री ने मूल भूत सुविधा पर ध्यान दिया होता तो आज गांवो में ये समस्या नही होती। मेरा पूरा प्रयास है जो बड़ी बड़ी मांग या समस्या है उसे पहली प्राथमिकता के साथ पूरा करु। क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को देखते हुए बहुत सारी धान खरीदी केंद्र खोला गया। भुपेश सरकार का उद्देश्य है आम आदमी और किसान को समृद्ध करना है। गरीब परिवार को जिनके पास भूमि नही है उन्हें भूमिहीन योजना के तहत लाभान्वित करना है। पूरे देश मे धान की क़ीमत सबसे अधिक सिर्फ छत्तीसगढ़ में है। आज सरकार बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए हजारो की संख्या में विकेंसी जारी कर युवाओ को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। साथ ही बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता भी देने का काम सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि भुपेश सरकार ही छ ग का विकास कर सकती है। भाजपा के लोग दुषप्रचार करते है कि सरकार कर्जे में लद गई है वो भाजपा वाले लोगो को बताए जब भुपेश सरकार बनी तो उन्होंने कितने का कर्जा सरकार पर डाल के छोड़ा है।
कार्यक्रम को मारो नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरि, मनहरण साहू ने भी संबोधित किया। सरपंचों के माँग पत्रो को सहर्ष पूरा करने का आश्वासन संसदीय सचिव ने दिया।
महिलाओ से किया बात-कार्यक्रम के समाप्ति के बाद कार्यक्रम में आई महिलाओ से संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने बात किया। उनका हाल चाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सरपंचों को समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहलाइन के सरपंच रामेश्वरी मारकंडे व लोहडगिया के सरपंच हेमकुमार दिवाकर, रोहित रत्नाकर, अमित जैन, अशोक मार्कण्डेय, परमेश्वर वर्मा, सुभाष बघेल, माधव सिंह, रामनाथ मिरि, राजेन्द्र टंडन, ईश्वर ध्रुव, भागीरथी यादव, खूबीराम साहू, गंगा राम साहू, रामनाथ मिरि, शिव प्रसाद दिवाकर, लाला राम निषाद, शारदा वर्मा सहित पंच गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।