Print this page

विधानसभा में 21 जगहों पर नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मिली स्वीकृति

गुरुदयाल बंजारे गुरुदयाल बंजारे
  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग को करोड़ो की सौगात मिली है जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा ।
संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दौरा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित समस्यों को अवगत कराया जाता है, जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों को समय समय पर रखा था।
उन्होंने बताया की चुंकि मैं स्वास्थ्य संसदीय सचिव हु तो स्वास्थ्य सुविधाओं के लेकर आमजन की अपेक्षा ज्यादा होती है। क्षेत्रीय दौरे पर देखा कि स्वास्थ्य सुविधा की अभी भी बहुत कमी है कही भवन नही तो कही भवन अधिक जर्जर हो चुकी है। मैने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को इससे अवगत कराते हुए नवीन भवन की मांग की थी। जिस पर उन्होंने क्षेत्र के 21 जगहों पर नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। भवन निर्माण से आमजन को सीधा फायदा मिलेगा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ होगा।
श्री बंजारे ने बताया की नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भदराली , मेहना , जेवरा , मुरता , बाघुल , कुरा , हाथड़ान्दू , रनबोड ,नगधा , लोहड़नगिया , कटई ,घुरसेना वही बेमेतरा विकास खण्ड में पेंड्रीतराई, कुरदा , उमरिया , मऊ , बालसमुंद , भनसुली , बंधी ,जाता ,अर्जुनी में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया गया है ।
स्वीकृति पर गणेश राजूपत , बेनीराम भारतीय , पुनाराम साहू , संतोषी बघेल , दीपक चौबे , सतानंद चौहान , जितेंद्र गुप्ता , दत्त जैन पूरी , मोहित साहू , नंद साहू, हेमलाल चंद्राकर, गोविंद चंद्राकर, मूलचंद चंद्राकर सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश।बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त किया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ