Print this page

नवागढ़ के हीरो शो रूम से तीन नई बाइक चोरी,सीसीटीवी में दिखा एक चोर

  • Ad Content 1

       नवागढ़/ शौर्यपथ /शहर के मध्य नवागढ़ - बेमेतरा मेन रोड में रेस्ट हाउस के सामने स्थित हीरो बाइक कंपनी के शोरूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्टॉक से 03 बाइक को चोरी कर ले गए। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में रात को एक चोर की गतिविधि कैद हो गई है। फिलहाल नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
शोरूम के मालिक नवनीत सिंह खुराना पिता स्वर्ण सिंह खुराना उम्र 39 साल निवासी नवागढ़ के द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक शोरूम के अंदर नए हीरो मोटरसाइकिल का स्टॉक है, जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर छत के ऊपर भी छत के चारों तरफ दीवाल उठाकर टिन सेड लगाया गया है। स्टॉक रूम में लोहे का बड़ा दरवाजा लगा हुआ है जिसमें सभी हीरो के नए मोटरसाइकिल स्टाक किए जाते हैं।
शुक्रवार की शाम करीब 07 बजे नवनीत खुराना अपने शोरूम के ऊपर स्टॉक रूम के लोहे के दरवाजे को डबल ताला लगाकर मेन गेट के शटर गेट को ताला लगाकर घर चला गया। अगले दिन सुबह 10 बजे शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने शोरूम को खोला तो देखा कि ऊपर के हाल के लोहे का दरवाजा के दोनों ताला टूटे हुए थे। और अंदर रखे गाड़ियों में 03 नग नए मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स गायब थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना शोरूम के मालिक को दी।
सीसीटीवी में दिखा चोर
  जब शोरूम के मालिक ने आकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि शुक्रवार व शनिवार के बीच की रात करीब 1:30 से 2:30 के बीच एक व्यक्ति शोरूम के अंदर दिखाई दिया है। वही स्टॉक चेक करने पर 03 नग मोटरसाइकिल कम मिले, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।

मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहे
" सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल टावर लोकेशन को खंगाला जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द अपराधी पकड़ में आएंगे।"
पुष्पेन्द्र भट्ट
थाना प्रभारी नवागढ़।

नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदात
    नवागढ़ नगर के व्यापारिक परिसर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई दुकानों के शटर तोड़े गए हैं। जिनके चोरों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। इस तरह से लगातार शहर के मुख्य मार्ग में हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारीगण चिंतित है। कहीं ना कहीं पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस जल्द अपराधी को पकड़ती है या पिछले मामलों की तरह जांच तक ही सीमित रह जाएगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ