Print this page

शांतिनगर चिखली में प्रभातफेरी का शुभारंभ, मधुसूदन यादव हुए शामिल

  • Ad Content 1

शौर्यपथ/ राजनांदगांव/ शांतिनगर चिखली वार्ड न 6 में कैलाश धाम मंदिर परिसर से प्रतिदिन प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया,जिस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद व महापौर मधुसूदन यादव द्वारा किया गया। सर्व विदित है कि राम-मंदिर शिलान्यास 2021 के समय से,जन मानस तक राम की महिमा व वातावरण को राम-मय करने क्षेत्र के युवाओं का योगदान सराहनीय रहा,और कार्यक्रम लगातार सफलता पूर्वक चलता रहा।वर्ष 2021-22 में कोरोना महामारी की वजह से लाकडाउन लगा,जिस कारण से प्रभातफेरी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था,जो अब तक लंबित रहा।
3 सितंबर से मधुसूदन यादव के आगमन व ललित नायडू के नेतृत्व में प्रभातफेरी का शुभारंभ कर दिया गया, श्री यादव ने कहा कि,आज के बदलते पाश्चात्य संस्कृति के बीच आने वाले पीढी को,धर्मरक्षक युवाओं के माध्यम से हि धर्ममय कार्यक्रम करके हि धर्मराह दिखाया जा सकता है,ये एक अच्छी पहल है,जिसके माध्यम से सुबह-सुबह ब्रम्हमुहूर्त में समाज के बीच राम की महिमा का गुनगान कर,सामाजिक सौहार्द को संबल दिया जा सकता है।और इस तरह का कार्यक्रम हर वार्ड में करने की अपील की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में ललित नायडू,खुमान वर्मा,भागवत निषाद,किरण निषाद ,लोकेश जैन ,निरज तिवारी व अन्य वार्ड वासीयों की उपस्थिति रही l

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ