बालोद / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक जिले में धान चबूतरा निर्माण कार्य किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके परिपालन में बालोद जिलें में 351 नग धान चबूतरा निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि 228 नग धान चबूतरा निर्माण कार्य की अभिसरण राशि जनपद पंचायत गुण्डरदेही 12.40 लाख रूपए, जनपद पंचायत गुरूर 10.20 लाख रूपए, जनपद पंचायत बालोद 06.80 लाख रूपए, जनपद पंचायत डौण्डी 03.20 लाख रूपए एवं जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा 13.00 लाख रूपए इस प्रकार कुल 45.60 लाख रूपए जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायतों के खातों में राशि हस्तांतरण किया गया । उन्होंने बताया कि शेष चबूतरों की राशि की मांग सहकारिता विभाग से की गई है।