Print this page

विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण ।

  • Ad Content 1

मोहला।  विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा निर्वाचन में लगे सेक्टर, जोनल, ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में आयोजित किया गया। जिसमे अधिकारियों को ईव्हीएम, वीवीपेट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों का अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मशीनों में टैक लगाने, संचालन करने, चालू करने, बंद करने, मॉकपोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं की भलीभाती प्रशिक्षण दिया गया।

     प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, ईव्हीएम मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर तथा नोडल अधिकारियों के कर्तव्य तथा ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया को डेमो के जरिए संचालित कर दिखाया गया।

     प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेन्द्र शारस्वत एवं श्री सईद कुरेशी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
ASHFAQ HASAN

Latest from ASHFAQ HASAN