January 26, 2026
Hindi Hindi
ASHFAQ HASAN

ASHFAQ HASAN

छुरिया। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ परिक्षेत्र बागनदी उप परिक्षेत्र द्वारा निमित्तिकरण एवं स्थाईकरण को लेकर सर में काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया तथा अब 3 अगस्त तक सर में काली पट्टी बांधकर काम में आएंगे।

         जनक राम चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने बताया कि विगत कई वर्षों से नियमितीकारण एवं स्थाईकरण के मांग को लेकर निरंतर सरकार का ध्यान आकर्षण करते आ रहे हैं किंतु आज दिवस तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गई है। जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी, दैनिक श्रमिक, तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक, वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर में रोष व्याप्त है।आगामी 4 अगस्त से प्रदेश के वन मंत्री वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री के बंगले का घेराव करेंगे। 

         इसके बाद कर्मचारी हित में सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो 11 अगस्त से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे। रेवाराम सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी ने बताया कि पूर्व सरकार में कर्मचारियों ने सूत्रीय मांग मनवाने 34 दिनों तक हड़ताल की थी, जिसे सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। कर्मचारियों को वेतन भी प्रति माह नहीं मिलता है। कर्मचारियों का विगत चार पांच माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। विनोद साहू सचिव वन परिक्षेत्र बागनदी ने बताया कि वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों का जब तक नियमितीकरण नहीं हो जाता, वन विभाग में तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए और उक्त रिक्त पदों में दैनिक वेतन भोगी को समाहितिकरण किया जाए।

          इस अवसर पर जनक चौधरी, रेवाराम सिन्हा, विनोद साहू, उमन दास साहू, डोमन दास साहू, भारत लाल उसेंडी, आसाराम कंवर, पांडुराम सिन्हा, रमेश कुमार उइके, तेजू यादव, जागेश्वर नेताम, अफरोज कुरेशी, राजेश कुमार, मूलसिंह नेताम, पूरन नेताम, राजेंद्र नेताम, रामविलास आदि प्रदर्शन में शामिल थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने जारी किया आदेश ।

मोहला/शौर्यपथ/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने विधानसभा निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए विभिन्न शासकीय भवनों को अधीग्रहित करने का आदेश जारी किया है।

      जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मांग पर सुरक्षा बलों के ठहरने हेतु निम्नांकित शासकीय भवनों को अधिग्रहीत करने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार शासकीय हाई स्कूल नवागांव, शासकीय हाई स्कूल सरखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल औंधी, शासकीय हाई स्कूल बसेली, शासकीय बालक छात्रावास खडग़ांव शासकीय हाई स्कूल कोसमी, शासकीय हाई स्कूल हथरा, शासकीय हाई स्कूल पुराना भवन आलकन्हार, शासकीय बालिका छात्रावास कुम्हारी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपाल, न्यू सामुदायिक भवन मानपुर, आईटीआई मानपुर कौशल प्रशिक्षण केंद्र मानपुर, कौशल प्रशिक्षण केंद्र मानपुर, शासकीय हाई स्कूल भार्रीटोला, शासकीय हाई स्कूल मरकेली, शासकीय बालक छात्रावास टोहे, शासकीय मिडिल स्कूल चिल्हाटी, शासकीय छात्रावास हज्जूटोला, शासकीय छात्रावास कोरचाटोला, शासकीय हाई स्कूल टाटेकसा, शासकीय हाई स्कूल पेंदलकुही, शासकीय टाउन हॉल अंबागढ़ चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीकसा, शासकीय हाई स्कूल वासड़ाी, शासकीय हाई स्कूल पाटनखास, शासकीय हाई स्कूल रानाटोला को अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया गया है।

मोहला/ शौर्यपथ/ कलेक्टर श्री एस जयवर्धन से आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मानपुर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर सौहाद्र वातावरण में अपनी बातें रखी।

      कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक मानपुर के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा देते हुए कहा कि उनकी मांगों को राज्य शासन स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आचार संहिता लागू होने जा रहा है। ऐसे में हम सभी का सर्वोच्च प्राथमिकता और दायित्व है कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में अपनी सहभागिता दें। कलेक्टर ने कहा कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला हमेशा प्रशासन के साथ खड़े रहा है और आगे भी जिले में विकास की गति को अमलीजामां पहनाने में सभी वर्गों, समाज के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं, के साथ ही आम जनता का सहयोग अपेक्षित है।

      कलेक्टर ने मानपुर के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को संज्ञान में लेते हुए राज्य शासन को प्रेषित कराया जाएगा। बैठक में पुलिस अधिक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी सुश्री दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल सहित मानपुर के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे।

मोहला/शौर्यपथ/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस जयवर्धन ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में लोक परिशांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा के प्रावधानों का प्रयोग करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर मुख्यालय मोहला के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है।

    जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर कार्यालय परिसर मुख्यालय मोहला में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति झुण्ड में एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगा। इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय परिसर मुख्यालय मोहला में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक शस्त्र, यथा बंदूक, रायफल, पिस्टल, रिवाल्वर, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक या धारदार हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसी तरह कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्तियों द्वारा धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा, ना ही आपत्तिजनक नारेबाजी की जा सकेगी और ना ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित कर सकेगा, ना ही चस्पा कर सकेगा। ना ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कर सकेगा। यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें अपने कार्य के संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था अथवा लंगड़ा पन होने के कारण लाठी रखना आवश्यक है। 

    यह आदेश का उल्लंघन यदि किसी व्यक्ति द्वारा किया जाना पाये जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा। अति आवश्यक होने के कारण यह आदेश बिना सुनवाई के एकपक्षीय जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल 5 अक्टूबर से आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर मुख्यालय मोहला में प्रभावशील रहेगा।

मोहला।  विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा निर्वाचन में लगे सेक्टर, जोनल, ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में आयोजित किया गया। जिसमे अधिकारियों को ईव्हीएम, वीवीपेट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों का अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मशीनों में टैक लगाने, संचालन करने, चालू करने, बंद करने, मॉकपोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं की भलीभाती प्रशिक्षण दिया गया।

     प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, ईव्हीएम मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर तथा नोडल अधिकारियों के कर्तव्य तथा ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया को डेमो के जरिए संचालित कर दिखाया गया।

     प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेन्द्र शारस्वत एवं श्री सईद कुरेशी उपस्थित थे।

मोहला । शौर्य पथ । स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज परेड द्वारा अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में स्कूल मैदान में मिनट-टू-मिनट रिहर्सल किया गया। समस्त बलों द्वारा हर्ष फायरिंग कर, तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी रिहर्सल किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुप्पेश पात्रे, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य समेत जिला स्तरीय अधिकारी, बल एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)