रायपुर / शौर्यपथ / आज 24 लाख 52 हजार किसान के खाता में 1 हजार आठ सौ पंचानबे करोड़ रूपये बटन दबाकर खातें में डाला गया। हर किसान के खाता में पैसा पहुंच गया है। आप सब को बहुत बधाई। गन्ना उत्पादक 33 हजार 642 किसान के खाता में 57 करोड़ 18 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि मिला है उनको बहुत- बहुत बधाई। जितने भी भाई, बहन लोग गोधन न्याय योजना से जुड़े है गोबर 2 रूपये किलों में बेचते है उनके खातें में 5 करोड़ 16 लाख रूपये गये है उन सब लोगों को बहुत- बहुत बधाई और शुभकामना। श्रम कल्याण योजना अंतर्गत 1 लाख 30 हजार हितग्राही के खातें में 55 करोड़ 16 लाख रूपये डाला गया है। उन सभी बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामना। आज बलौदाबाजार भाटापारा जिला में 266 करोड़ रूपये का 264 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिजन किया गया है। सबको बधाई एवं शुभकामना। राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा है 1 नवंबर को देने वाले थे हर साल 1 नवंबर को देते है 21 मई, 20 अगस्त और 31 मार्च के पहले चार किस्त में लेकिन आप सभी जानते है कुछ दिनों में आचार संहिता लग जायेगा। उसके बाद 3 किस्त देने के लिये निर्वाचन आयोग से परमिशन लगता और निर्वाचन आयोग कब परमिशन देते और आप लोगों के खातें कब पैसा आता इसलिये इन बातों को ध्यान में रखते हुये किसी भी किसान को परेशानी ना हों इसलिये आज 28 तारीख को ही खड़गे जी के हाथ से आपके खाता में पैसा डाला गया। ये जो सरकार है किसान, मजदूर, युवा सबका सरकार है। हमारी सरकार ने अभी तक 73 लाख राशन कार्ड बनाये है पिछले 5 साल मे हमने अतिरिक्त 20 लाख राशन कार्ड बनाये है और 73 लाख परिवार को चावल, नमक ये सब फ्री में दे रहे है। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ 43 लाख परिवार उठा रहे है। गोबर खरीदते है जो और वर्मी कम्पोस्ट बनाने वालो को भी फायदा मिल रहा है। बेरोजगारी भत्ता नौजवनों साथियों को मिल रहा है। हमारे नेता राहुल गांधी बिलासपुर में आये थे 7 लाख आवास पहली किस्त 25- 25 हजार रूपये सबके खातें में डाला गया। खड़गे जी लोकसभा में यह मांग कर रहे है जाति जनगणना होना चाहिये, आर्थिक सर्वेक्षण होना चाहिये। 2011 के बाद नही हुआ है। 2011 तक जिस हितग्राही का नाम है उसे लाभ मिल रहा है लेकिन 2011 के बाद कोई सर्वे नही हुआ है। हमारी सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण कराया उसमें पाया गया कि 47 हजार ऐसे परिवार है जो आवासहीन है उन सभी को राहुल गांधी के हाथों से पहली किस्त तीन दिन पहले दिलाया गया। किसान की संख्या बढ़ी है, रकबा बढ़ा है, किसी उत्पादक की क्षमता बढ़ी हैै। विधानसभा में हमने घोषणा किया कि 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगे। बारदाना, परिवहन की व्यवस्था सब होगा। इसका फायदा यह हुआ 600 नया राईस मिल खुल गया एक राईस मिल में 100 लोग काम कर रहे होंगे तो 600 राईस मिल मे 60 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस तरह व्यापार को बढ़ाने का काम हमारे सरकार द्वारा किया जा रहा है। नये- नये उद्योग खोलकर हमारी सरकार रोजगार दिलाने का काम कर रही है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के लिये काम कर रही है। आज किसान, मजदूर, महिला के जीवन में परिवर्तन आया है। इस फायदा यह हुआ है छत्तीसढ़ में नक्सवाल पीछे हट गया। आज छत्तीसगढ़ शांति की तरफ बढ़ रहा है। बस्तर शांति की तरफ बढ़ रहा है। हमारी सरकार ने महिला, किसान, युवा सभी वर्गो के लिये काम किया है। कोरोना काल हो या कोई भी परिस्थति हो, हमारी सरकार ने हर परिस्थिति में अच्छा काम किया है। दूसरी तरफ केन्द्र की सरकार ने कहा किसान की आय दुगुना करेंगे नही किया। केन्द्र सरकार में महंगाई बढ़ी है और बहुत सारी ट्रेने रद्द हुयी है। आम जनता को यात्रा महंगा दर पर करना पड़ रहा है। केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ का बहुत सारा पैसा रोक कर रखी है। हमारी कांग्रेस सरकार आम जनता के खाते में पैसा डालने का काम कर रही है।