पंडरिया/ शौर्यपथ/ हमेशा अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने और मांगों को पूरा करने के लिए तत्पर रहने वाले जिला पंचायत सदस्य एवं युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी के ग्रामीणों की मांग व समस्या का समाधान किया। दरअसल शुक्रवार को श्री चन्द्रवंशी नवनिर्मित इंदौरी नगर पंचायत के लोकार्पण कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे थे। बताया जाता है कि इसी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनपुरी के ग्रामीणों ने तुकाराम चन्द्रवंशी से मुलाकात उनके समक्ष पंचायत के आश्रित ग्राम नवागांव से बोटेपार पहुंच मार्ग की समस्या रखी और मार्ग निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया की यहां आवागमन के लिए मार्ग ही नहीं है। जिसकी मांग वे वर्षो से करते आ रहे हैं और इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन के समक्ष शिकावा शिकायत कर चुके है लेकिन आज पर्यंत उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है। जिसे लेकर इस बार नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक करने का ऐलान कर डाला है। इतना ही नहीं उन्होने बकायदा मार्ग में चुनाव बहिष्कार का बोर्ड भी लगा दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद तुकाराम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थल मुआयना किया और मौके से ही जिला कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी तथा ग्रामीणों की मांग व समस्या से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी की इस सक्रियता को देख ग्रामीणों ने प्रशन्नता व्यक्त की। यहां बताना लाजिमी होगा कि जिला पंचायत सदस्य एवं युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी अपनी इसी तरह की सक्रियता के लिए जाने व पहचाने जाते हैं। इससे पहले भी हाल के दिनो में उन्हों बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों सहित अन्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने में विशेष रूचि दिखाई थी।