दुखहरण सिंह ठाकुर (संवाददाता)
कवर्धा /शौर्यपथ /वीरेंद्रनगर सहित मोहगांव दशरंगपुर तरेगाव राजानवागांव सर्किल के दर्जनों ग्रामों के हजारों किसान उद्यानिकी फसल बीमा की राशि के लिए महीनो से चक्कर लगा रहे थे लेकिन बीमा कंपनी बजाज एलियांज और प्रशासन के द्वारा भुगतान नहीं किया गया, किसानो की मांगों को लेकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने किसानों के साथ मिलकर बीमा कंपनी और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और बीमा कंपनी व उपसंचालक से कई स्तर पर चर्चा और जिलाधीश को ज्ञापन उपरांत भी 4 माह में भुगतान नहीं होने पर छेत्र के किसानों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय कवर्धा के सामने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन और कलेक्ट कार्यालय कवर्धा के गेट पर धरना देकर बीमा कंपनी के ceo के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की,, जिसके बाद कहीं जाकर 5 महीनो में किसानों को फसल बीमा का राशि मिल पाया
कैलाश चंद्रवंशी ने कहा की यह किसानो की संघर्ष की जीत है किसानों ने प्रीमियम राशि जमा कर बीमा कंपनी से अपने फसल का बीमा कराया था लेकिन फसल नुकसान होने पर बीमा कंपनी किसानों को समय पर भुगतान नहीं करती किसानों को अपने ही बीमे की राशि के लिए महीनो चक्कर, आंदोलन और हाईकोर्ट तक जाना पड़ता है यह गलत है
प्रशासन को समय रहते बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसानों को समय पर फसल बीमा का भुगतान कराना चाहिए
उद्यानिकी फसल बीमे की राशि 8.10 दिनों में जिन भी किसानों के खाते में नही आ पाएगा उनके लिए पुनः बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल भाजपा के महामंत्री राजेंद्र साहू किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष युवराज सिंह सरपंच भगवानी साहू मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर साहू जी डॉ आनंद मिश्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज वैष्णव महामंत्री ऋषभ वर्मा किसान नेता घासीराम निषाद हुलास साहू पं हलधर शर्मा जी संजय मिश्रा जगन्नाथ साहू काशी पाली लीलाधर साहू रामलखन साहू शंकर निषाद मोरध्वज साहू खेदु साहू सहित दर्जनों ग्राम के सैकड़ो किसान उपस्थित थे