कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने जारी किया आदेश ।
मोहला/शौर्यपथ/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने विधानसभा निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए विभिन्न शासकीय भवनों को अधीग्रहित करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मांग पर सुरक्षा बलों के ठहरने हेतु निम्नांकित शासकीय भवनों को अधिग्रहीत करने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार शासकीय हाई स्कूल नवागांव, शासकीय हाई स्कूल सरखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल औंधी, शासकीय हाई स्कूल बसेली, शासकीय बालक छात्रावास खडग़ांव शासकीय हाई स्कूल कोसमी, शासकीय हाई स्कूल हथरा, शासकीय हाई स्कूल पुराना भवन आलकन्हार, शासकीय बालिका छात्रावास कुम्हारी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपाल, न्यू सामुदायिक भवन मानपुर, आईटीआई मानपुर कौशल प्रशिक्षण केंद्र मानपुर, कौशल प्रशिक्षण केंद्र मानपुर, शासकीय हाई स्कूल भार्रीटोला, शासकीय हाई स्कूल मरकेली, शासकीय बालक छात्रावास टोहे, शासकीय मिडिल स्कूल चिल्हाटी, शासकीय छात्रावास हज्जूटोला, शासकीय छात्रावास कोरचाटोला, शासकीय हाई स्कूल टाटेकसा, शासकीय हाई स्कूल पेंदलकुही, शासकीय टाउन हॉल अंबागढ़ चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीकसा, शासकीय हाई स्कूल वासड़ाी, शासकीय हाई स्कूल पाटनखास, शासकीय हाई स्कूल रानाटोला को अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया गया है।