धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों का किया जाएगा निराकरण राजनांदगांव
06 अक्टूबर 2023। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों के निराकरण के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। किसान धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों के निराकरण के लिए खाद्य विभाग रायपुर स्थित राज्य स्तरीय कॉल सेंटर 1800-233-3663 एवं जिला खाद्य कार्यालय राजनांदगांव स्थित जिला स्तरीय कॉल सेंटर के दूरभाष क्रमांक 07744-224127 पर संपर्क कर सकते है। कॉल सेंटर के नंबर का प्रदर्शन प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों का निराकरण तीन दिवस के भीतर किया जाएगा। क्रमांक 43-प्रवीण -------------------