रिपोर्टर-दुखहरण सिंह ठाकुर
कवर्धा / शौर्यपथ / पंडरिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी भावना बोहरा ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल किया।साथ मे उनके प्रस्तावक और समर्थक भी रहे। भावना बोहरा वर्तमान में जिला पंचायत कबीरधाम के सभापति है और भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री है। भावना बोहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा जीत को लेकर वह पूरी आश्वस्त है,उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में पांच साल में भ्रस्टाचार,घोटाले अपराध से मुक्ति पाने का अवसर आया है और इससे मुक्ति पाने के लिए लोगों में उत्साह है।