रिपोर्टर-दुखहरण सिंह ठाकुर
कवर्धा / शौर्यपथ / कवर्धा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्ग राज सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ कवर्धा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा योगेश्वर राज सिंह की पत्नी रानी कीर्ति देवी भी मौजूद रहे। कवर्धा में आम आदमी पार्टी के एंट्री के बाद भाजपा व कांग्रेस पार्टी चिंतित है क्योंकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी खड्ग राज सिंह पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके है और आदिवासी समाज मे काफी अच्छी पकड़ है। खड्ग राज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम तो जितने के लिए लड़ रहे है और बहुमत से जीतेंगे। हिन्दू मुस्लिम की बात पर उन्होंने कहा किसी भी राजनीतिक पार्टी को धर्म की बात नही करनी चाहिए विकास की बात करनी चाहिए धर्म की बातें धर्माचार्य करेंगे।