रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश में 05 साल में सत्ता परिवर्तन हो गया पांच साल बाद ही भाजपा की वापसी हुई और इस वापसी में मोदी गारंटी की जीत के साथ साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी रिकार्ड बना लिया . ब्रिज ओहन अग्रवाल प्रदेश में सबसे ज्यादा मतो से जीतने वाले प्रत्याशी बान गए वही दुसरे नंबर पर ओपी चौधरी है . पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बार 67851 वोट के रिकॉर्ड अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को हराया है। ओपी चौधरी इस बार सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रत्याशियों में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने रायगढ़ विधानसभा से 64443 मतों से जीत हासिल की है।