Print this page

भाजयुमो ने अमरजीत भगत को शेविंग किट भेजी, कहा मूंछ हटाने का वायदा पूरा करें

  • Ad Content 1

0 पोस्‍ट ऑफिस चौक में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

 राजनांदगांव। शौर्यपथ/ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को डाक से शेविंग किट भेजी है। इससे पहले युवा नेताओं ने पोस्‍ट ऑफिस चौक पर वायदा निभाओ के नारे साथ अमरजीत भगत के बगैर मुंछो वाले बैनर के साथ प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह इस प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में भाजयुमो नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजयुमो जिला अध्‍यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि – विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने टिप्पणी की थी। उन्‍होंने कहा था कि, अगर कांग्रेस की सरकार नहीं आती है तो वे अपनी मूंछे कटवा लेंगे। अब जब कांग्रेस की सत्‍ता से विदाई हो चुकी है और वे स्‍वयं भी चुनाव हार चुके हैं तो उन्‍हें अपना वायदा निभाना चाहिए। हमने इसके लिए उन्‍हें शेविंग किट भी भेजी है ताकि वे अपना वायदा निभा सकें।

शुक्रवार की सुबह 11 बजे भाजयुमो नेता-कार्यकर्ता पोस्‍ट ऑफिस चौक में जुटे। ए‍क दिन पहले ही यहां अमरजीत भगत के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारियां कर ली गई थी। यहां जुटे नेता बैनर लिए हुए थे जिसमें एक ओर अमरजीत भगत की मूंछ वाली फोटो थी और दूसरी ओर बगैर मूंछ के नज़र आ रही तस्‍वीर थी। भाजयुमो ने इस बैनर के साथ ‘अमरजीत भगत अपना वायदा निभाओ, जल्‍दी से अपनी मूंछ मुड़वाओ’ के नारे लगाए। उनकी मूंछ हटाने का सांकेतिक प्रदर्शन भी हुआ। जिसके बाद पोस्‍ट ऑफिस से डाक के जरिए अमरजीत भगत के पते पर शेविंग किट भेजी गई।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के साथ भाजपा मंडल महामंत्री गोलू गुप्ता, भाजयुमो महामंत्री गोलू सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, सज्जन ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू, ज्ञानेश गुप्ता, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रजापत, कमलेश लहरे, आदित्य पराते, आशीष जैन, अभिषेक सेन, जसमीत भाटिया, अमितेश झा, प्रवीण शुक्‍ला, विजेंद्र आर्य, गोविन्दा साहू, सूरज नायक, नीतेश नायक, साकेत वैष्‍णव, जसजीत भाटिया, कार्तिक साहू, आशु डहरिया, मनीष, रवि बंजारे, ग्रामीण युवा मोर्चा से भीष्म साहू, सुवितेश श्रीवास्तव, लोचन रजत, चुनेश्‍वर, प्रज्वल गुप्ता, गजेंद्र साहू, प्रिंस राजपूत, विकास साहू, मनोज साहू, खुशाल यादव, सौरभ सिंह निक्कू, मनीष यादव सहित अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey