पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में किया गया शहादत दिवस का आयोजन
राजनांदगांव / शौर्यपथ / अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे ने कहा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह ने आदिवासी समाज सहित छत्तीसगढ़ राज्य एवं पूरे भारत वर्ष के गौरव हैं। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने न केवल आदिवासी समाज बल्कि अपने राज्य के सभी भूख से पीड़ित जनता के कल्याण के लिए उस समय के शक्तिशाली साहूकारों एवं अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेना स्वीकार किया था। इसलिए अमर शहीद वीर नारायण सिंह को किसी समाज या क्षेत्र विशेष के सीमाओं में बांधे रखना न्यायोचित नहीं है। श्री गोटे रविवार 10 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय अंबागढ़ चैकी के शासकीय पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अंबागढ़ चैकी में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्रावासी छात्र श्री गुलशन सलामे सहित छात्रावास के अध्यक्ष श्री मनीष पूरामे, नितेश मण्डावी, साजन कुमार सलामें, रेशम कोरार्म, जीत राम चिराम, हेमलाल सलाम, अनेश कुमार सलाम, डोमेश तारम, राम कुमार, लोमन कोरार्म, विकास धुर्वे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गोटे ने कहा कि हमारे नवयुवकों सहित समाज के सभी लोगों को आदिवासी समाज के महापुरुषों के जीवनी एवं व्यक्तित्व एवं कृतित्व का समुचित ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निरंतर ज्ञान अर्जन कर सभी तरह से सबल एवं सक्षम बनने की अपील भी की। इस अवसर पर श्री गुलशन सलामे ने शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को समाज के उत्थान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम में छात्रावासी विद्यार्थियों ने भी शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला।