राजनांदगांव / शौर्यपथ / एनबी ग्रुफ ऑफ स्कूल्स के अंतर्गत आने वाले नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल.बल्देवबागए ब्रांच जयस्तंभ चौकए नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल.बोरीए नीरज फाउण्डेशन स्कूल.न्यू खंडेलवाल काॅलोनीए नीरज विद्या मंदिर.मोहड़ए डोंगरगांवए नीरज माईल स्टोन स्कूल.खैरागढ़ में बसंत पंचमी उत्सव विद्यारंभ संस्कार के साथ धूमधाम से मनाया गया।
यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 12ः30 बजे तक गायत्री परिवार से विशेष रूप से आमंत्रित बहनों के द्वारा पूरे विधि.विधान से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा.अर्चना के साथ प्रथम पूज्य श्रीगणेश जीए माँ सरस्वती एवं गायत्री माता की अराधना करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बच्चों को तिलक लगाकर स्कूली सामग्री स्वरूप पेंसिल, रबर, काॅपी देकर ओम एवं स्वास्तिक चिन्ह बनवाकर विद्यारंभ कराया गया। बच्चों को ईश्वर के असीम आशिर्वाद के साथए माता.पिता एवं गुरूजनों के द्वारा सिर पर हाथ रखकर विशेष आशिर्वाद प्रदान किया गया एवं उनके दिर्घायुए यशस्वी व ज्ञानवान होने की कामना की गई।
इस विद्यारंभ संस्कार में नीरज पैरंेट्स प्राईड स्कूल.बल्देवबाग में 41, ब्रांच जयस्तंभ चौक में 47,नीरज फाउंडेशन स्कूल में 47, नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल.बोरी में 5, नीरज विद्या मंदिर डोंगरगांव में 9 एवं नीरज माईल स्टोन स्कूल.खैरागढ़ में 2 छात्रों ने विद्यारंभ संस्कार के साथ प्रवेश लिया। बच्चों को इन संस्कारों के साथ बहुत छोटी.छोटी एवं आवश्यक बातें जैसे माता.पिता एवं गुरूजनो सहित बड़ों का सम्मान करना व उनका कहना मानना, फिजुल चीजों की जिद नहीं करना एवं पैसों की बचत करना इत्यादि बातें बहुत सहज रूप मे समझाई गई। साथ ही पालकों को भी उन्हें इसी उम्र में अच्छे संस्कार देनेए उन पर फिजुल खर्ची एवं जरूरत से ज्यादा सुविधाएं न देने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं उनके पालको के हथेलियों के निशान ड्राइंग शीट पर लेकर स्मृति स्वरूप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर शाला के संचालक नीरज बाजपेयी ने गायत्री परिवार से पधारे आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नवप्रवेशित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना करते हुए मुक्तकंठ से साधुवाद दिया तथा बच्चों में बचत की भावना सिखाने के लिए उनके जन्मदिन पर एक गुल्लक स्कूल की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान करने की बात सभी स्कूलों के प्राचार्यों से की ताकि बच्चों में पैसों की बचत करने की आदत छोटी उम्र से पड़ सके।