Print this page

जल जीवन मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों के जनसामान्य को मिल रहा शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन योजना से सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को मिल रहा नल से शुद्ध जल
श्रीमती पूनम साहू ने जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल मिलने पर केन्द्र एवं राज्य शासन को दिया धन्यवाद
राजनांदगांव /शौर्यपथ / जिन गांवों में कल तक पीने के लिए पानी कुंआ, नदी, नालों एवं दूर जाकर हैण्डपंप से लाना पड़ता था। आज वह जल की अमृत बूंदे जल जीवन मिशन से लोगों के घरों तक पहुंच रही है। अब पानी के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ता, नल कनेक्शन से घर तक पानी पहुंच रहा है। घरेलू कामकाज के साथ दूसरी जरूरतों के लिए घर पर ही पानी मिलने से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी सुदूर ग्रामों में प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना है। जिसे केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर मूर्त रूप दे रहे है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीणों क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सहसपुर दल्ली में जल जीवन मिशन योजना से सभी घरों में टेप नल कनेक्शन लगाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। अब ग्राम सहसपुर दल्ली की दशा पहले की अपेक्षा सुधरने लगी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत गाँव के प्रत्येक घर को नल और जल से जोडऩे की योजना से गांव में पेयजल की कमी दूर हुई है।
जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गांव में डिस्ट्रीब्यूशन 1316 मीटर एवं राइजिंग मेन 670 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर ग्राम सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को नल से शुद्ध जल की सुविधा प्रदान की जा रही है। सरपंच ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली श्री रामचरण कंवर ने बताया कि जल जीवन मिशन अब दु्रत गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे ग्रामवासी अब राहत की सांस लेने लगे हैं। ग्राम के वार्ड नंबर-3 निवासी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि पहले घर में पानी समस्या थी। जिसके लिए पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था। बोरिंग, कुंआ, तालाब से गंदा पानी पीना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन आने से स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह वार्ड नंबर 5 की निवासी श्रीमती रमला नेताम तथा श्रीमती तारामति गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गांव के लोगों को पहले पानी भरने के लिए समुचित व्यवस्था न होना, बोरिंग का बंद पड़ जाना, कुओं का सूख जाना जैसी समस्याओं से समस्याओं का सामना करना पड़ता था। साथ ही ग्रामीणों को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था, कई बार रात्रि को पानी के लिए जाना, बरसात के दिनों में पानी के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता था, किन्तु जल जीवन मिशन अंतर्गत आज गांव के हर घर में टेप नल कनेक्शन मिलने से आज उनके समय की बचत हो रही है। ग्राम सहसपुर दल्ली की महिलाओं ने बताया कि आज वे सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस प्रकार सहसपुर दल्ली के ग्रामीणों की दशा में सुधार हुआ है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ