0 प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट
राजनांदगांव। नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल-बल्देवबाग एवं जयस्तंभ चौक में आगामी सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश जारी है। इस वर्ष संस्था द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम प्रवेशित दस विद्यार्थियो को प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। संचालक नीरज बाजपेयी ने पालकों से अनुरोध किया कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च एवं संस्कार युक्त शिक्षा के लिए एनपीपीएस-बल्देवबाग में अवश्य प्रवेश करायें। श्री बाजपेयी ने आगे कहा इस वर्ष से नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों का समग्र विकास, गुणवत्ता एवं संस्कारयुक्त शिक्षा का उचित वातावरण, शाला द्वारा दिया जायेगा। इसके लिए स्कूल की सभी कक्षाओं में इंटरनेट एवं एलईडी टीवी लगाई गई हैं। जिसके माध्यम से बच्चों को सिखाया एवं पढ़ाया जाएगा। इस वर्ष नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल-बल्देवबाग (नये भवन) 12,000 वर्गफीट एवं 18,000 वर्गफीट के ग्राउंड को आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार किया जा रहा है। शहर के हृदयस्थल में स्थित इस स्कूल में बच्चों के लिए सभी सुविधाएं विगत 12 वर्षों से उपलब्ध हैं। जिन्हें इस वर्ष और अधिक नये कलेवर में प्रदान किया जाएगा। यह शहर के बीच एक मात्र ऐसा स्कूल है जहाँ प्री-प्रायमरी के बच्चों के खेलने के लिए प्ले स्टेशन की सुविधा है तथा इन छोटे बच्चों को कविता एवं गीतों के माध्यम से श्रवण पद्धति द्वारा पढ़ाई कराई जाती है। हमारे स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियां वर्ष भर कराई जाती है। साथ ही संकल्प चक्र द्वारा छोटे-छोटे संकल्प लेकर संस्कारित करने का प्रयास किया जाता है। कक्षा में बच्चों की संख्या सीमित होने से उन पर अधिकाधिक ध्यान दिया जाता है, कई वर्षों के अनुभव के साथ तैयार प्रिन्टेड बुक एवं नोट-बुक तैयार किया गया है। साथ ही वर्ष भर होने वाली स्कूली गतिविधियों से भी बच्चों को सिखाया जाता है। इस स्कूल में शहर के सभी कोने एवं 5 किमी. दूर तक ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था प्रदान की जाती है। सभी बसें जीपीआरएसयुक्त है जिससे पालकों को बस की वर्तमान स्थिति (लोकेशन) की जानकारी प्राप्त होती रहती है।