Print this page

रुद्रुमहायज्ञ संत समागम एवं श्री शिव महापुराण कथा स्वयंभू लिंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे नौ दिन आयोजन

0 11 मार्च से 19 मार्च 2024 नौ दिवसीय यज्ञ

राजनांदगांव । नवसंवत्सर नववर्ष के पावन क्षण में भगवान श्री स्वयंभूलिर्गेश्वर महादेव की पावन कृपा के फलस्वरूप विश्व शांति एवं जनकल्याणर्थ शिवधाम भाठागांव में श्री भूमि फोड जय स्वयं भू लिंगेश्वर महादेव के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के पावन उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत समागम 11 मार्च से 19 मार्च को गठुला के समीप आयोजन भाठागांव में हो रहा है। विश्व शांति एवं जनकल्याणर्थ यह यज्ञानुष्ठान हो रहा है। आयोजन समिति से जुडे रोशन देवांगन, लालदास साहू, धर्मेन्द साहू, बसंत दुबे, धीरज वैष्णव अजय तिवारी आदि ने बताया कि आयोजन के तहत 11 मार्च 2024, दोपहर कलशयात्रा 2 बजे, शिव महापुराण कथा शाम 6 बजे से 8 बजेतक, चतुर्वेदपारायण द्वारा मंगलाचरण, पंचांग पूजन मंगल, मण्डप प्रवेश, आरती, मंत्र पुष्पांजली के साथ प्रतिदिन 12 बजे से 3 बजे तक ख्याति प्राप्त मंडलियो द्वारा रामायण एवं झांकी,प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक शिवमहापुराण कथा, प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से श्री रुद्रमहायज्ञ,प्रतिदिन 1 बजे से 3 बजे तक महाप्रसादी,19 मार्च 2024, दोपहर 01 बजे से पूर्णाहुति एवं महाभण्डारा का आयोजन है। इसके लिये यज्ञ प्रभारी- मुख्य यजमान- दिनेश राजपूत,श्रीमती मंजु राजपूत (मासुल) होगै। इस अवसर पर विशेष रूप से व्रजकिशोर शास्त्री श्रीमती मेघा शास्त्री ओमकारेश्वर से पधारेगे। आयोजन से जुडे सदस्यो ने यह भी बताया कि पुरीपीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्‌गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महराज, पंडित रामप्रताप शास्त्री (कोविद) आदि संत महात्माओ का समय समय पर समिति को मार्गदर्शन मिलता रहा है।आयोजन मे उपस्थिति के साथ आम जनता से सहयोग की भी अपील नौ दिवसीय रूद महायज्ञ में आयोजन समिति ने की है।

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey