राजनंदगांव / शौर्यपथ / स्थानीय सतनाम भवन में लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आज ब्लॉक स्तरीय बूथ/सेक्टर/जोन/सेक्टर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक विशाल सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय सतनाम भवन में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उपस्थित रहे। बूथ के कार्यकर्ता, कांग्रेसिजन अपने बीच में जन-जन के प्रिय,पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पास पाकर उत्साह से लबरेज दिखाई दिए ," हमारा सांसद कैसा हो ,भूपेश बघेल जैसा हो"कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा।
पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने बूथ/सेक्टर/जोन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में पार्टी के चिन्ह को जनता के बीच लेकर जाना है, पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारी कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में आम आदमी के हितों को ऊपर रखकर योजनाएं बनाई और उसे धरातल पर क्रियान्वित भी किया,
प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास पूरक कार्य किए गए और आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने का काम हमारे कांग्रेस सरकार ने किया। गांव गरीब और किसान की हमारी सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया, आत्मानंद योजना के माध्यम से प्रदेश के बच्चों को मुफ्त और उत्कृष्ट शिक्षा का प्रावधान हमारी कांग्रेस सरकार ने किया , मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई गई, इन्ही कार्यों को हमें लोगों के बीच लेकर जाना है और कांग्रेस पार्टी को यहां भारी वोटो से विजयी बनाना है।
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने दिया और लोकसभा प्रत्याशी श्री भूपेश बघेल जी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत से इस चुनाव में कार्य करेगा। सभा को प्रमुख रूप से चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जितेंद्र मुदलियार,महापौर हेमा देशमुख, शाहिद भाई, निखिल द्विवेदी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी गिरीश देवांगन ,लोकसभा प्रभारी दीपक दुबे ,राजनांदगांव शहर कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा, धनेश पाटिला,पदम कोठारी ,मेहुल मारू ,कमलजीत सिंह पिंटू ,श्रीकिशन खंडेलवाल, सूर्यकुमार खिलाड़ी ,विनय झा ,दिनेश शर्मा ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा ,थानेश्वर पाटिला, नन्दू रामटेके,व ब्लाक के सभी पदाधिकारि,कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।