Print this page

सिगरेट मांगने पर कर दी हत्या,एक आरोपी गिरफतार

  • Ad Content 1

० चिकन पार्टी में नशे में हुआ था विवाद

 राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन शकंरपुर उडिया मोहल्ला हॉल अटल अवास पेंड्री, को शकंरपुर से पकड़ा है ।

दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में पुराने विवाद को लेकर महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के पतासाजी की जा रही थी । मुखबिर की सुचना मिलने पर चिखली पुलिस द्वारा शंकरपुर पहूचकर घेराबंदी कर मामले में आरोपी शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी को शकंरपुर में पकडा गया, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक को चिकन पार्टी करते हुये शराब के नशे में आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश से सिगरेट मागने पर मृतक छोटू महेश और उसका दोस्त का छोटू राधे से विवाद हो गया जिसके बाद छोटू राधे, बादी सोनी, व अन्य ने साथ मिलकर हाथ मुक्का डण्डा व धारदार वस्तु से मारकर हत्या करने के बाद अलग-अलग भाग गए,आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त डण्डा को बरामद कराया। आरोपी बादी उर्फ शैलेन्द्र सोनी के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया । पुलिस घटना में शामील अन्य आरोपीयो का पता तलाश कर रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, आर0 राजकुमार बंजारा, आर0  सिन्धु सिन्हा, आर0  मनोज जैन, आर0 अविरल भगत, आर0  अशलम मिर्जा साईबर सैल से प्र0आर बसंत राव, आर योगेश राठौर, का महत्वपूर्ण योगदान एवं रहा है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 02 May 2024 16:24
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey