राजनांदगांव/शौर्यपथ/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंर्तगत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके मददेनजर आज दिनांक 05.05.2024 को फरहद चौंक में यातायात पुलिस के साथ थाना लालबाग पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर वहा से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था इस दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन कमांक टीएस 03 यूसी 5330 में 11 लाख 80 हजार रूपये नगद कैश होना पाया गया जिसके संबंध में पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज मौजूद नही होना बताया गया इस पर पुलिस द्वारा उक्त कैश को जप्त किया गया ।