Print this page

जिले में महिला अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा लोकसभा ,आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शत प्रतिशत मतगणना कार्य

  • Ad Content 1

मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने पूरी निपुणता के साथ प्रशिक्षण लें: जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना प्रशिक्षण आयोजित

    बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत तीनों विधानसभाओं के लिए शतप्रतिशत मतगणना कार्य इस बार महिला अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के पर्व पर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों के द्वारा शतप्रतिशत मतगणना करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम जिला बनेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज जिला पंचायत के सभागार में मतगणना का आवश्यक इंडक्शन प्रशिक्षण काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट को दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने प्रशिक्षण में मतगणनाकर्मियों को संबोधित करते हुए मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पूर्ण निपूणता के साथ संपन्न कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए तथा मतगणना हेतु महिला मतगणना अधिकारियों को प्रेरित भी किया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य में तीनों विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक मतगणना हाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की काउंटिंग राउंड वाइस की जाएगी।
   संजारी बालोद के लिए 19 राउंड, डौंडी लोहारा के लिए 20 और गुंडरदेही विधानसभा के लिए 21 राउंड की काउंटिंग की जाएगी। एआरओ तथा एएआरओ टेबल्स पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा। राउंडवाइज मतगणना परिणामों की घोषणा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर द्वारा ेकांकेर से किया जाएगा। सभी राउंड्स की काउंटिंग समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए रैंडमली सलेक्टेड 05 वीवीपीएटी मशीनों की पेपर स्लिप्स की गणना मतगणना सत्यापन के लिए किया जाएगा।
  प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी मतगणना अधिकारियों को मतगणना कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना संबंधी प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विजय देवांगन, एन के यादव और श्री दिलीप साहू ने दिया।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 14 May 2024 19:47
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ