Print this page

एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

  • Ad Content 1

मोहला / शौर्यपथ / अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 मई को समय प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। जिले में कुल 120 सीटों के विरुद्ध 2048 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। कुल दर्ज 2048 विद्यार्थियों में से 1828 विद्यार्थी उपस्थित एवं 220 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। चयन परीक्षा हेतु जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र निर्मित किए गए थे। जिनमें 8 केंद्राध्यक्ष एवं 115 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 5 जून 2024 है। इन विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय एवं अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाती है। परीक्षा संचालन के दौरान श्री अविनाश ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी (परीक्षा) श्री श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी राज्य स्तर से नियुक्त प्रेक्षकगण एवं संबंधित तहसीलदारों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ