Print this page

घने जंगल में संदिग्ध हालत में मिली युवक और युवती की लाश

  • Ad Content 1

   बलरामपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घने जंगल में एक युवक और युवती की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। बजरंग दल के संयोजक व युवा नेता तथा एक युवती की हत्या कर शव को बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगे डुमरखी जंगल में फेंक दिया गया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार, घटनाजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरखी जंगल का है। मृतक दोनों बलरामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की टीम फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गई है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरा जिला सिहर उठा है और आक्रोश से जल रहा है। विरोध में आज पूरा नगरबन्द है और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया है।
  मृतक युवक का नाम सुजीत सोनी है जो बजरंग दल का नेता था और मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार सक्रिय था जबकि युवती का नाम किरण है जो ग्राम दहेजवार की रहने वाली थी। मृतक के बड़े भाई ने इसमें साजिश और हत्या का आरोप लगाया है और कहा कि मृत लड़की से उसके भाई का कोई सम्बन्ध नही था। घटनाक्रम को उलझाने का काम किया गया है। मामले की पुलिस की टीम मृतकों के कॉल डिटेल खंगाल रही है। साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ