नवागढ़ / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी पाटन के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप पर गिरफ्तारी के खिलाफ सांसद विजय बघेल के अनशन के समर्थन में नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार नवागढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए उन सभी को तत्काल रिहा करने की माग की।
नवागढ़ मण्डल महामन्त्री मिन्टू बिसेन ने बताया कि भूपेश सरकार की दमनकारी नीति व राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके लिए सांसद विजय बघेल भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता के नि:शर्त रिहाई के लिए मंडी प्रांगण पाटन में आमरण अनशन में बैठे हुए है.उपरोक्त विषय मे सांसद के समर्थन में भाजपा नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि पाटन में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है उनकी तत्काल वापसी करते हुए निः शर्त रिहा किया जाए अन्यथा भाजपा वृहद आंदोलन करेगी। इस दौरान प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावंत धर बांधे, भाजयुमो जिला मंत्री बबलू राजपूत, महिला नेत्री अमिता बघेल, कुलेश्वरी देवांगन,सुभाष सोनी,होरिलाल सिंहा, रोहित साहू, धनीराम निर्मलकर, मनीष श्रीवास, युपेश साहू, मुचकुंद सिंह, नीलकंठ राजपूत, ऋतुराज साहू, प्रह्लाद सिंह,अभिषेक राजपूत, बृजभवन, भूपेंद्र साहू,नारायण साहू,विनय कुमार, राजेश साहू, अश्वनी कुमार साहू, दुर्गेश जायसवाल सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।