Print this page

खाद्य मंत्री बघेल ने ग्राम घोरहा में 34 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ / खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले नवागढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत घोरहा में महामाया मंदिर की पूजा अर्चना कर 34 लाख 14 हजार के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ग्राम घोरहा में सांस्कृतिक भवन निर्माण, सी सी रोड, और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का अतिरिक्त कक्ष निर्माण के कार्य शामिल हैं। खाद्य मंत्री बघेल ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरा मंत्री मंडल 13 जुलाई को अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करके लौटे हैं। हम सभी ने प्रभु श्री राम के दर्शन करके छत्तीसगढ़ के खुशहाली, विकास और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए आशीर्वाद लेकर आए हैं। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का भी लाभ उठाने कि लिए लोगो को प्रोत्साहित किया।
   इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सभापति अंजू बघेल, मारो नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल  देशलहरे, उपाध्यक्ष शेर सिंह लोधी, नरेन्द्र लोधी, सरपंच श्रीमती पुन्नी बाई वर्मा, टार्जन साहू, लोधी समाज मारो सर्किल के अध्यक्ष इन्द्र कुमार लोधी, परस वर्मा, सुनील वर्मा और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ