Print this page

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर करेंगे काम ।

  • Ad Content 1

छुरिया। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ परिक्षेत्र बागनदी उप परिक्षेत्र द्वारा निमित्तिकरण एवं स्थाईकरण को लेकर सर में काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया तथा अब 3 अगस्त तक सर में काली पट्टी बांधकर काम में आएंगे।

         जनक राम चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने बताया कि विगत कई वर्षों से नियमितीकारण एवं स्थाईकरण के मांग को लेकर निरंतर सरकार का ध्यान आकर्षण करते आ रहे हैं किंतु आज दिवस तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गई है। जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी, दैनिक श्रमिक, तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक, वाहन चालक कंप्यूटर ऑपरेटर में रोष व्याप्त है।आगामी 4 अगस्त से प्रदेश के वन मंत्री वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री के बंगले का घेराव करेंगे। 

         इसके बाद कर्मचारी हित में सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो 11 अगस्त से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे। रेवाराम सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी ने बताया कि पूर्व सरकार में कर्मचारियों ने सूत्रीय मांग मनवाने 34 दिनों तक हड़ताल की थी, जिसे सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। कर्मचारियों को वेतन भी प्रति माह नहीं मिलता है। कर्मचारियों का विगत चार पांच माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। विनोद साहू सचिव वन परिक्षेत्र बागनदी ने बताया कि वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों का जब तक नियमितीकरण नहीं हो जाता, वन विभाग में तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए और उक्त रिक्त पदों में दैनिक वेतन भोगी को समाहितिकरण किया जाए।

          इस अवसर पर जनक चौधरी, रेवाराम सिन्हा, विनोद साहू, उमन दास साहू, डोमन दास साहू, भारत लाल उसेंडी, आसाराम कंवर, पांडुराम सिन्हा, रमेश कुमार उइके, तेजू यादव, जागेश्वर नेताम, अफरोज कुरेशी, राजेश कुमार, मूलसिंह नेताम, पूरन नेताम, राजेंद्र नेताम, रामविलास आदि प्रदर्शन में शामिल थे।

Rate this item
(0 votes)
ASHFAQ HASAN

Latest from ASHFAQ HASAN