Print this page

रंजना साहू ने धमतरी की बहनों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भेजा रक्षासूत्र,कहा महतारी वंदन से आपने बहनों का मान बढ़ाया

रक्षाबंधन हो या दिवाली हर महीने मुख्यमंत्री जी महतारी वंदन से अपनी बहनों को खुशियों का नोटॉफिकेशन भेजते हैं - रंजना साहू रक्षाबंधन हो या दिवाली हर महीने मुख्यमंत्री जी महतारी वंदन से अपनी बहनों को खुशियों का नोटॉफिकेशन भेजते हैं - रंजना साहू SHOURYAPATH NEWS
  • Ad Content 1

रक्षाबंधन हो या दिवाली हर महीने मुख्यमंत्री जी महतारी वंदन से अपनी बहनों को खुशियों का नोटॉफिकेशन भेजते हैं - रंजना साहू

    धमतरी / शौर्यपथ / रक्षाबंधन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धमतरी विधानसभा की महिलाओं की ओर से पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने रक्षासूत्र भेजा,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की माताओं और बहनों के दिल में अपनी जो जगह बनाई है वह अमिट है,महतारी वंदन योजना से उन्हें हर महीने आर्थिक सहयोग प्रदान कर मुख्यमंत्री जी ने माताओं बहनों का मान बढ़ाया है,हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश की जम्मो माताओं बहनों के दुलारे भाई के रूप में उभरे हैं जिनके प्रयासों ने प्रदेश की महिलाओं को हर महीने खुशियों का नोटॉफिकेशन मिलता है जिस पिटारे में उनके लिए एक हज़ार रुपये की सहयोग राशि मिलती है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है,आज धमतरी विधानसभा की माताओं और बहनों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को धन्यवाद देते हुए उन्हें रक्षासूत्र हमने भेज है और उनके स्वस्तग समृद्ध जीवन की कामना करते हुए यह मंगलकामना भी करते हैं कि इसी तरह प्रदेश की माताओं बहनों की खुशहाली के लिए वे निरंतर कार्यरत रहें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ