Print this page

सेवा भाव से जिले में कार्य कर जरूरतमंदों तक पहुँचाना है चिकित्सा सहायता: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल

  • Ad Content 1

जिला रेडक्रास सोसायटी की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन  
बालोद/शौर्यपथ /इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि सेवा भाव से जिले में कार्य करते हुए जरूरतमंदों तक चिकित्सा सहायता पहुँचाना इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सभी सदस्यों का दायित्व है। हमें सभी जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुँचाकर मानवता का प्रसार करना है। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला बालोद के वार्षिक बैठक में उपस्थित सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। जो कि रेडक्रास सोसायटी की बेहतर सक्रियता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने जिले में ऐसे ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सेवा भाव से कार्यक्रम में सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक की शुरुआत इंडियन रेडक्रास सोसायटी की प्रार्थना से हुई जिसके पश्चात् रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री चन्द्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को अपने और दूसरों की स्वास्थ्य की देखभाल करने, दुःखी  लोगों की सहायता करने, विशेष तौर से बच्चों और वृद्धों और दुनिया के सभी बच्चों की सहायता करने की प्रतिज्ञा दिलाई।
 बैठक में सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विभिन्न एजेंडो पर बिंदुवार चर्चा भी की। जिसमें सदस्यता अभियान, आय-व्यय की जानकारी, फंड राईजिंग, यूथ रेडक्रास के गठन, जिला प्रबंधन समिति के गठन, समस्त शासकीय-अशासकीय शालाओं में जूनियर रेडक्रास का संचालन, पाॅलिटेक्निक काॅलेज और सभी आईटीआई में रेडक्रास के गठन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक मंे इसके अलावा समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी दिए। बैठक मंे समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. प्रदीप जैन, सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम के सूर्यवंशी, जिला संगठक एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले, सिविल सर्जन डाॅ. श्रीमाली, जिला समन्वयक श्री चंद्रशेखर पवार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ