जशपुर /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। ये कहना है मनोरा विकास खंड के ग्राम सुगना निवासी श्रीमती अनीशा बाई का मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें हर महीने 1000 रुपया मिल रहा है। इस पैसे से वे अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में खर्च करती हैं । "महतारी वंदन योजना का लाभ उठाकर अपने खर्चे खुद उठा पा रही हैं। योजना महिलाओं सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा कदम है।