रायपुर / शौर्यपथ / महादेव सट्टा एप्प छत्तीसगढ़ में पिछले दो तीन सालो से राजनीती का केंद्र बिंदु रहा . पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर विपक्ष के रूप में भाजपा ने आरोप[ओ की झड़ी लगाईं तो अब भाजपा सरकार पर लगातार कांग्रेस द्वारा आरोप लगाये जा रहे है . ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने एक बार फिर अपने सोशल मिडिया अकाउंट के जरिये प्रदेश सरकार पर हमला बोला .
पूर्व सीएम बघेल ने लिखा कि प्रदेश सरकार "विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी" से "महादेव सट्टा" अभी भी चल रहा है सांय-सांय. मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को दिसम्बर 2023 में एक पत्र लिखकर सभी प्रकार की ऑनलाइन सट्टेबाज़ी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था.
हालांकि केंद्र सरकार कई प्रकार के सट्टे पर जीएसटी भी वसूल रही है.लेकिन समाचार पत्रों की जाँच-पड़ताल बता रही है कि यह सब अभी भी चल रहा है.तो क्या भाजपा इनसे चंदा ले रही है? अफ़वाह है कि पार्टनरशिप भी हो गई है. अगर नहीं, तो ऑनलाइन सट्टे को बंद क्यों नहीं कर रही भाजपा सरकार? अपने पोस्ट के साथ पूर्व सीएम ने एक अखबार की कटिंग को भी पोस्ट किया .
साथ ही पूर्व सीएम ने पीएम मोदी को भेजे गए पत्र को भी टैग किया .