Print this page

उप मुख्यमंत्री ने ग्राम नवरंगपुर में विद्युत सब स्टेशन का किया शुभारंभ

22 ग्रामों के 06 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
   मुंगेली/शौर्यपथ /उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव  मुंगेली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लोरमी विकासखंड के ग्राम नवरंगपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्थापित 33/11 केव्ही नवीन सब स्टेशन का लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज बहु प्रतीक्षित मांग पूरा हुआ है। इस नवीन सब स्टेशन के शुभारंभ से क्षेत्र के 22 ग्रामों के लगभग 06 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
       उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करेंगे। गांव-गरीब, किसान सभी के लिए विकास के लिए कार्य करेंगे। क्षेत्र में बिजली की समस्या थी, जिसे हल करने का सार्थक प्रयास हुआ है। अब ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होगी। उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्रामीणों से कहा कि बिजली की फिजूल खर्ची नहीं करनी है, बिजली की बचत करना है। गौरतलब है कि ग्राम नवरंगपुर, डिंडोरी, कठौतिया इत्यादि ग्राम खुड़िया फीडर से अधिक दूरी होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती थी। ग्राम नवरंगपुर में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण होने से आसपास के लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।
      विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ए.के. अमबस्ट ने बताया कि नवरंगपुर उप केंद्र बनने से पथर्रा फीडर के 08 ग्राम आछीडोंगरी, राम्हेपुर, भस्करा, लीलापुर, खैराखुर्द, पीथमपुर, डबरी आदि ग्राम नवरंगपुर सब स्टेशन से जुड़ेंगे। जिससे अधिक लोड की समस्या का निजात और उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त होगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.के. जांगड़े, कार्यपालन अभियंता मुंगेली श्री अंशु वासने, गणमान्य नागरिक श्री महाजन जायसवाल, श्री रवि शर्मा, श्री कोमल गिरी गोस्वामी, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री धनीराम यादव, श्री जवाहर दिवाकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ