राजनांदगांव/शौर्यपथ / राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के तहत की जा रही भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. जिसमें कल देर रात लालबाग थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में की जा रही छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. जिसकी शिकायत होने के बाद कल यादि मंगलवार 17 दिसंबर को लालबाग थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें प्रथम दृष्टियां भर्ती प्रक्रिया करा रही हैदराबाद की कम्पनी के कुछ कर्मचारियों और कवर्धा के कर्मचारियों द्वारा धांधली की शिकायत सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.