Print this page

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायपुर-जगदलपुर दौरा: ट्रेन शुभारंभ से लेकर शिक्षा संवाद तक रहेगा व्यस्त कार्यक्रम

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन राजधानी रायपुर और जगदलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के चलते अत्यंत व्यस्त रहेगा । उन्होंने सुबह से लेकर देर शाम तक एक के बाद एक कई महत्त्वपूर्ण आयोजनों में शिरकत करेंगे , जिसमें महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े विषय प्रमुख है ।

मुख्यमंत्री सुबह 9:50 बजे सिविल लाइन स्थित निवास से रवाना होकर 10:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगे । यहां उन्होंने रायपुर से जबलपुर ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इसके पश्चात 11:35 बजे वे मार्गशी मंगलम् भवन, गुढ़ियारी पहुँचेगे, जहाँ वे विशेष कन्या यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे और बालिकाओं के सम्मान में सरकार की प्रतिबद्धता के विषय में व्यक्तव्य देंगे ।

दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री पुनः गुढ़ियारी से प्रस्थान कर सिविल लाइन लौटेगे, जहां कुछ समय विश्राम करने के पश्चात उनके 3:40 बजे नवीन विधानसभा भवन, अटल नगर में एक महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है । इस बैठक में राज्य के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा ।

शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित ज्ञान धारा शिक्षा संवाद - 2025 कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । यहाँ वे सीबीएसई, सीआईएससीई और सीजी बोर्ड से जुड़े छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विशेषज्ञों से सीधे संवाद करेंगे और शैक्षिक सुधारों को लेकर अपने विचार साझा करेंगे ।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का यह दौरा राज्य सरकार की सक्रियता, लोकसंवाद की प्राथमिकता और शिक्षा एवं महिला कल्याण को लेकर प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ