रायपुर / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन राजधानी रायपुर और जगदलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के चलते अत्यंत व्यस्त रहेगा । उन्होंने सुबह से लेकर देर शाम तक एक के बाद एक कई महत्त्वपूर्ण आयोजनों में शिरकत करेंगे , जिसमें महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े विषय प्रमुख है ।
मुख्यमंत्री सुबह 9:50 बजे सिविल लाइन स्थित निवास से रवाना होकर 10:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगे । यहां उन्होंने रायपुर से जबलपुर ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इसके पश्चात 11:35 बजे वे मार्गशी मंगलम् भवन, गुढ़ियारी पहुँचेगे, जहाँ वे विशेष कन्या यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे और बालिकाओं के सम्मान में सरकार की प्रतिबद्धता के विषय में व्यक्तव्य देंगे ।
दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री पुनः गुढ़ियारी से प्रस्थान कर सिविल लाइन लौटेगे, जहां कुछ समय विश्राम करने के पश्चात उनके 3:40 बजे नवीन विधानसभा भवन, अटल नगर में एक महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है । इस बैठक में राज्य के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा ।
शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित ज्ञान धारा शिक्षा संवाद - 2025 कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । यहाँ वे सीबीएसई, सीआईएससीई और सीजी बोर्ड से जुड़े छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विशेषज्ञों से सीधे संवाद करेंगे और शैक्षिक सुधारों को लेकर अपने विचार साझा करेंगे ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का यह दौरा राज्य सरकार की सक्रियता, लोकसंवाद की प्राथमिकता और शिक्षा एवं महिला कल्याण को लेकर प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।