राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर की सुरक्षा को नई तकनीक से सशक्त बनाने के उद्देश्य से त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत आज इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन माननीय डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। यह योजना कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एसपी श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में जन सहयोग से संचालित की जा रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कॉलोनी और गलियों में प्रारंभिक चरण में 385 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। देश की पहली योजना है जिसमें नागरिकों की समिति बनाकर जनता के सहयोग से कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे ANPR, वेरिफोकल व PTZ तकनीक से लैस हैं और 1000 कैमरों तक जोड़ने की क्षमता वाले सर्वर से संचालित होंगे। इस कंट्रोल रूम से 24x7 पुलिस निगरानी की व्यवस्था की गई है, जिससे दुर्घटना, अपहरण, चोरी, हिंसा जैसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। कैमरों में लगे PA सिस्टम के माध्यम से जरूरी सूचनाएं सार्वजनिक रूप से प्रसारित की जा सकेंगी। इस अवसर पर आईजी श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर, एसपी, त्रिनेत्र समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ---